news-details

पश्चिम बंगाल मे लोक तंत्र की हत्या के विरोध मे भाजपा के द्वारा की गई प्रेसवार्ता

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण और महामारी को ध्यान में रखते हुए पूरे देश मे 1 लाख गांव मे सादगी व सरलतापूर्वक सेवा ही संगठन के कार्य को एक साथ क्रियान्वित किया जा रहा है । इसी तारतम्य मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के निवास मे पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि महासमुन्द जिले मे 192 शक्ति केन्द्रों को केन्द्र बिन्दु मानकर क्रियान्वित किया जायेगा ।संगठन के सभी मोर्चों के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाना है । श्रीमती चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आगे बताया कि पश्चिम बंगाल मे विधान सभा चुनाव के पूर्व एवं बाद मे तृणमूल कांग्रेस के द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के साथ हत्या ,मारपीट, बलात्कार एवं आगजनी जैसे घटनाओं को अंजाम दिया है। यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रदेश संगठन के द्वारा रायपुर राजधानी मे विडियो कान्फ्रेंस वर्चुअल बैठक किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश सरकार कोआड़े हाथो लेते हुए रूपकुमारी ने कहा कि भूपेश सरकार अपने वायदों से मुकर गयी है ।हर विभागों मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। केन्द्र सरकार की महती योजना प्रधान मंत्री आवास , खाद्यान्न योजना मे भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है। छत्तीसगढ़ सरकार हर मामले असफल रही है ।पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा सिर्फ ट्वीट किये जाने को एफआई आर हो गया।सरकार के इस कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं । हम सभी ट्वीट कर रहे हैं ,हम सभी कार्यकर्ताओं को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। अगर सरकार मे दम है तो हम सभी के खिलाफ मामला दर्ज करे।

उक्त पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश अग्रवाल , संजय शर्मा महामंत्री , रमेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश चौधरी ,मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,अभिमन्यु जायसवाल मण्डल महामंत्री ,कामेश बंजारा सांसद प्रतिनिधि, आकाश सिन्हा आदि उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें