news-details

बसना : हेल्थ वैलनेस सेंटर सिंघनपुर मे विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के अंतर्गत हेल्थ वैलनेस सेंटर सिंघनपुर मे कार्यरत सी एच ओ वर्षा रानी मलिक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक   के बी कुलदीप व आनंद बारिक के द्वारा आम नागरिको को संकल्प दिलाया गया कि हम संकल्प लेते हैं कि खुद भी नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे इसी तारतम्य में यह भी बताया गया कि पूरे विश्व के लोगों को तंबाकू के खतरों से बचाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर 31 मई 1988 को पहली बार पूरे विश्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया है।

अधिकतर लोग किशोरावस्था या युवावस्था में दोस्तों के साथ नशा सेवन का उपयोग शौक के रूप में करते हैं फिर आदत में शामिल हो जाता है आम नागरिको को अपने सेहत के साथ-साथ दूसरे का सेहत को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान नहीं करना चाहिए अन्यथा कोटपा एक्ट 2003 के अनुसार ₹200 तक की राशि का जुर्माना किया जा सकता है एवं कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा जैसे गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू ,बीड़ी, सिगरेट छुड़ाने हेतु निशुल्क दवाइयां ( चुइंगम ) व परामर्श के लिए जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र जिला चिकित्सालय महासमुंद के मोबाइल नंबर 917223888263 से संपर्क कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें