news-details

बसना : तीन अलग जगहो से महुआ शराब जब्त

मुखबिर से सूचना मिली कि टेमरी चौक एनएच 53 रोड किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान टेमरी चौक पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे नाम पता पुछने पर अपना नाम राधेश्याम डडसेना पिता जयसिंग डडसेना जाति कलार उम्र 24 साल साकिन डुमरपाली थाना बसना जिला महासमुंद बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की पांच लीटर वाली जरकीन में देशी महुआ शराब का होना पाया गया,

जिसके कब्जे से एक पांच लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरिकेन अंदर भरा हुआ करीब 04 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये को बरामद कर उक्त महुआ शराब रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस दिया गया, जिसके कब्जे से एक पांच लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरिकेन अंदर भरा हुआ करीब 04 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये को बरामद कर उक्त महुआ शराब रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस दिया गया जो कोई लायसेंस/कागजात नही होना लिखित में दिया कि गवाहो के समक्ष आरोपी राधेश्याम डडसेना के कब्जे से एक 05 लीटर वाली सफेद रंग जरिकेन अंदर करीबन 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800/- रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 (A) आबकारी एक्ट का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 02/06/2021  विधिवत गिरप्तार किया गया ।
.........
मुखबीर के बताये अनुसार पझरापाली नाका के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे नाम पता पुछने पर अपना नाम चंदन मिरी पिता तुलस राम मिरी जाति सतनामी उम्र 56 साल साकिन बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद को अवैध रूप से शराब रखने के संबंध मे पुछताछ करने पर शराब रखना कबुल किया एवं अपने पास रखे एक पांच लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरिकेन अंदर भरा हुआ करीब तीन लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब को पेश किया

उक्त महुआ शराब रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस दिया गया जो कोई लायसेंस/कागजात नही है लिखित में दिया कि गवाहो के समक्ष चंदन मिरी पिता तुलस राम मिरी जाति सतनामी उम्र 56 साल साकिन बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से एक 05 लीटर वाली सफेद रंग जरिकेन अंदर करीबन 03 लीटर महुआ शराब कीमती 600/- रूपये का जप्त कर कब्जा लिया

आरोपी उक्त कृत्य अपराध धारा 34 (A) आबकारी एक्ट का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 02/06/2021 विधिवत गिरप्तार किया गया । प्रकरण जमानतीय होने से एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।
..........
ग्राम रंगमटिया स्कुल के पास एक व्यक्ति को पकडकर पुछताछ किये जो अपना नाम वृन्द उर्फ विरेन्द्र बरिहा पिता भगतराम बरिहा उम्र 40 साल जाति बिंझवार साकिन रंगमटिया का निवासी होना बताया जिसके कब्जे में एक सफेद रंग की 02 लीटर वाली कोल्ड्रींक बाटल तथा दो नग एक एक लीटर वाली पानी बाटल रखे मिला जिसे गवाह एवं पुलिस पार्टी की तलाशी देकर आरोपी का तलाशी लिया गया जो एक सफेद रंग की दो लीटर वाली कोल्ड्रींक बाटल में करीबन दो लीटर हांथ भट्ठी महुआ शराब तथा दो नग एक एक लीटर वाली पानी बाटल प्रत्येक में एक एक लीटर हांथ भट्ठी महुआ शराब कुल दो लीटर कुल जुमला 04 लीटर मात्रा 4000 एमएल कीमती 800 रूपये का कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया

उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया, आरोपी का कृत्य धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोप बताकर गिरफ्तार किया गया




अन्य सम्बंधित खबरें