news-details

बसना : श्याम भारत पेट्रोलियम फ्यूल्स में पर्यावरण दिवस मनाया गया.

आरंग से सराईपाली नेशनल हाइवे सड़क मार्ग में राष्ट्रिय राज्य मार्ग 53 में स्थित एक मात्र श्री श्याम फ्यूल्स भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप ग्राम साल्हेतराई गिल ढाबा के पास स्थित पेट्रोल पंप में पर्यावरण के दिवस पर जाम का पेड़ पौधे लगाए और लोगो को भी उत्साहित किया. जिससे आज हमारा वातावरण भी शुद्ध बना रहे और साथ ही इस तरह की वृक्षयारोपण से नेशनल हाईवे 53 में बहुत ही सुंदर नजराना देखने को प्राप्त होता है इस भारत पेट्रोलियम पंप में जाने पर जहा शुद्ध और सबसे सही माप में पेट्रोल और डीजल प्रदाय किया जाता है इसलिए दूर सफर की गाडियो का पसंदीदा पेट्रोल पंप बन गया है
आसपास के गांव वालों ने यहां आकर बहुत ही प्रसशनता किया और साथ ही खुसी जाहिर की।


श्याम फ्यूल्स साल्हेतराई के पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा समय समय पर उपभोक्ता लोगो को प्रोत्साहन पुरुष्कार भी दिया जाता रहा है जिसके लिए श्याम फ्यूल्स दुपहिया चार पहिया तथा हाइवे पर चलने वाले चालको के लिए स्टापेज सेंटर बना हुआ रहता है,यहां के पेट्रोल पंप में वाहनों के टायरों में हवा निःशुल्क भरी जाती है तथा श्याम फ्यूल्स में डिजिटल लेंन देन को प्राथमिकता दिया जाता है ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए भारत पेट्रोल पंप का अधिकृत ATM स्वीप कार्ड में उपभोक्ताओं को दिया जाता है ।




अन्य सम्बंधित खबरें