
सरायपाली : डिलीवरी के लिए आ रही महिला ने बीच रास्ते मे ही स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, आरक्षक प्रसन्न व एम्बुलेंस चालक की तत्परता से पहुंचाया गया अस्पताल
सरायपाली पुलिस ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुवे डिलीवरी के लिए अस्पताल आ रही महिला की बीच सड़क में ही डिलीवरी हो गई । सूचना मिलने पर सरायपाली पुलिस तत्काल डिलीवरी स्थल पर पहुंच कर महिला को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉ .योगेश बरिहा के देखरेख में महिला व नवजात शिशु का उपचार किया गया । उपचार के बाद दोनों स्वस्थ हैं सरायपाली टी आई वीणा यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि सूचना पर बताए अनुसार ग्राम सिंघनपुर डिवाइडर मोड़ के पास पहुंचकर गर्भवती महिला नीलम घसिया पति गजानन घसिया उम्र 27 ग्राम मंडलपुर थाना सरसीवा को देखा गया वह काफी गंभीर थी जिसे आरक्षक प्रसन्ना सवाई एवं सिंघनपुर नर्स स्टाफ के द्वारा उसके घटनास्थल में ही प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी किया गया । बाद उसे तत्काल 112 वाहन में बैठाकर समुचित इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाकर भर्ती किया गया जहां डॉक्टर योगेश बरिहा द्वारा उपचार किया गया ।
आरक्षक प्रसन्न स्वाईं व चालक गीतेश का सराहनीय योगदान रहा ।