news-details

महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 'छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन का होगा आयोजन', प्रतिभागी 15 जून 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन,

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले 'छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन' को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में इस मैराथन के लिए अब तक 54586 से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। महासमुंद ज़िले में अभी तक 1500 लोगों ने पंजीयन किया है। इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी 15 जून 2021 तक
http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx
लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कर सकते है।


सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आम जनता के साथ ज़िले की सभी पंचायतों के सरपंच, पंच सचिव रोजगार सहायक,सभी पटवारी, कोटवार, पटेल को भी जोड़ने हेतु आग्रह किया । उन्होंने शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी विभाग अपने अपने अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों को जोड़ने हेतु अपील की है। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया अभी तक महासमुंद में 1500 लोगों ने पंजीयन कराया है । उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाना है। 15 जून तक प्राप्त विडियो क्लिप का प्रसारण अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जावेगा। ’’वर्चुअल योग मैराथन’’ के अन्तर्गत 21 जून को लगातार 24 धंटे तक विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किये जायेगे जिनका सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग के फेसबुक एव यू-ट्युब  चैनल पर किया जायेगा। उन्होंने  अधिक से अधिक लोगों को इस आयोेजन से जुडनें की अपील की। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित 'छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन' में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो internationalyogaday2021@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।

प्रतिभागी 15 जून 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन,

https://forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkX7




अन्य सम्बंधित खबरें