news-details

दंतेवाड़ा के सुदूर वनांचल गाँव रेंगानार में हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

दंतेवाड़ा के सुदूर वनांचल गाँव रेंगानार ने लोगो ने वो काम कर दिखाया जो सर्वसुविधायुक्त वाले बड़े शहर और गाँव नही कर पाए। रेंगानार अब प्रदेश का पहला ग्राम पंचायत बन गया है। जहां शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हो चुका है।दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा विकासखंड के अंदर आता है रेंगनार ग्राम पंचायत। जहाँ अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगो को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जो प्रदेश का पहला मॉडल ग्राम पंचायत भी बन गया है। ग्रामीणों की उपलब्धि से प्रसन्न हो कर कलेक्टर दीपक सोनी ने 20 लाख रुपए का पुरस्कार रेंगानार ग्राम पंचायत को देने की बात भी कही।




अन्य सम्बंधित खबरें