news-details

चाहते है खुद का राशन दुकान संचालित करना... इन स्टेप्स से करे अपना सपना पुरा... शहरी या ग्रामीण कही भी...

अब अपना राशन दुकान खोलना काफी आसान है..खासकर उन युवाओ के लिए जो दुकान दारी व हिसाब किताब मे रुचि रखते है वह भी अपना राशन दुकान संचालित करके अच्छी income पा सकते है यदि आप आवेदन करने के इच्छुक है तो आवेदन प्रक्रिया सहित सभी विवरण को नीचे इस पोस्ट को अंत तक देखें..

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन / सुचना अनुसार शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप दुकान संचालन की अर्हता रखते है तो अवश्य आवेदन करें। प्रदेश में शहरी अथवा ग्रामीण राशन दूकान संचालन कर प्रतिमाह अच्छी इनकम कमाया जा सकता है। 

स्टेप 01 - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के google search में जाकर khadya.cg.nic.in सर्च करें। और Cg Khadya - ( NIC) Chhattisgarh को ओपन करें।

स्टेप 02 - अब आपके सामने खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ का मेन पेज ओपन हो जायेगा , जिसमे से जनभागीदारी के इंटर फेस को ओपन करें। नीचे इमेज अनुसार -

स्टेप 03 - अब आपके सामने खाद्य विभाग पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से नीचे इमेज में दर्शाएं अनुसार दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन को ओपन करना है।

स्टेप 04 - अब आपके सामने नए पेज में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे -

       👉नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन।

       👉आवेदन की वर्तमान स्थिति देखें।

       👉दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करें।

अब आपको पहले ऑप्शन नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन को ओपन कर लेना है।

स्टेप 05 - नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन वाले ऑप्शन को ओपन करते ही अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे जिला , शहरी , ग्रामीण, नगरीय निकाय, विकासखंड आदि को भरने पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। 

फार्म को सही - सही भरना है। फार्म को 5 भागों में बांटा गया है जो निम्नानुसार है -

     1. आवेदक अभिकरण की जानकारी।

     2. आवेदक अभिकरण के अध्यक्ष / सरपंच की जानकारी

     3.  आवेदक अभिकरण के प्रबंधक / सचिव की जानकारी

     4.  बैक खाते का विवरण

      5. एवं अन्य जानकारी

उक्त सभी जानकारी को सही सही भरकर अंत में जानकारी को सबमिट कर देना है। और प्राप्त आवेदन क्रमांक को नोट कर लेना है। इसी आवेदन क्रमांक के आधार पर आप अपने आवेदन की जानकारी और दुकान आबंटन प्राधिकार पत्र जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते है।

नोट - अपने आवेदन की स्थिति और दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करने के लिए कुछ दिन बाद स्टेप 04 में जाएँ और आवेदन क्रमांक को दर्ज कर जानकारी प्राप्त करें।

आवेदन कर्ता समिति प्रकार -

महिला स्व सहायता समूह , सेवा सहकारी समिति , प्राथमिकी कृषि साख समिति , ग्राम पंचायत अन्य समितियां।




अन्य सम्बंधित खबरें