news-details

ग्राम बिंद्रावनआंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार - विधानसभा युवा अध्यक्ष - उत्तम राणा

खल्लारी विधानसभा युवा अध्यक्ष एंव जनपद सभापति बागबाहरा उत्तम राणा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण को ख़त्म करने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशानुरूप और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जो कि दिनाँक 07 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 जुलाई तक चलेगा ....

इसी तारतम्य में बागबाहरा ब्लॉक के वृंदावन आश्रित ग्राम नकटा पार के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया जहां बच्चों के वजन , लम्बाई और उनके शारीरिक मापदंड का अवलोकन किया गया ...
उत्तम राणा ने आगे बताया कि इस सम्बंध में आगे चर्चा करने पर पता चला कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर इस कार्यक्रम को परिणाम तक पहुंचाने व माता पिता को इस हेतु जागृत करने को कहा गया है

साथ ही आयु के अनुसार वजन मापदंड बनाया गया है जिसमे लाल , पीला और हरा रंग का सूचकांक बनाया गया है जो कि क्रमशः गम्भीर कुपोषित , मध्यम कुपोषित व स्वस्थ बच्चों की श्रेणी को दर्शाता है जिसमे अगर बच्चा लाल रंग की श्रेणी में आता है तो उसे विशेष देखभाल , पीले रंग में सामान्य देखभाल व हरे रंग में मौजूदा पोषण को अपनाने बताया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में उत्तम राणा, सरपंच लुभेश्वर पांडे उपसरपंच बुगलीबाई घनश्याम पांडे सुपरवाइजर भावना गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दशोदा ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धनश्री पाड़े, आगनबाड़ी सहायिका बेदबाई यादव,हारबाई पाड़े, प्रिति देवांगन, गयात्री ठाकुर पंच,मितानिन मुन्नी बाई पाड़े, मितानिन राधिका टण्डन,मितानिन गुनीत पांडे,मितानिन ईश्वरी ठाकुर, मितानिन मंजु पटेल उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें