news-details

महासमुन्द : आउटरीच सर्वे फार्म प्रदेश अध्यक्ष जी को सौपा - डॉ रश्मि

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर महासमुन्द जिला कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और उनके टीम द्वारा कोरोना पीड़ित के घर घर जा के सर्वे किया गया और ये जानने का प्रयास किया गया कि पीड़ितों को किस प्रकार की सहायता की आवश्यकता है उनकी क्या जरूरतें है ।

आज प्रदेश अध्य्क्ष माननीय मोहन मरकाम जी और प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ल से मिल के आउट रिच प्रोग्राम के तहत किये गए सर्वे फार्म को डॉ रश्मि चन्द्राकर उन्हें सौंपा और उन्हें बताया कि किस प्रकार जब महासमुन्द जिले में विपक्ष कोरोना पीड़ितों की सुध लेने का प्रयास भी नही किया तब कांग्रेसी कार्यकर्तों ने उनकी पीड़ा को समझी और यथासंभव मदद करने प्रयास किया और मदद पहुंचाई । जब कोरोना की दूसरी लहार पूरे चरम पे था तब महासमुन्द जिला कांग्रेस संघठन ने लोगों का जी जान से सहयोग किया फिर वो अन्न वितरण हो या भोजन वितरण हो या अस्पतालों में लोगों का सहयोग करना हो

इस आउट रिच प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आउटरीच प्रोग्राम के प्रभारी वा समन्वयक जिला महामंत्री सुनील शर्मा संजय शर्मा हुलास गिरी गोस्वामी प्रमोद चन्द्राकर ब्लॉक महासमुंद शहर ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद सिरपुर झलप ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहू कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल बागबाहरा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष रवि निषाद शहर बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष करण दीवान सकरा ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप बसना ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू भंवरपुर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद सिदार सरायपाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य नारायण सरायपाली ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल छूईपाली ब्लॉक अध्यक्ष बलराम भोई ने इस सर्वे प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया.




अन्य सम्बंधित खबरें