news-details

जशपुर जिला कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार द्वारा कृषक प्रक्षेत्र में लगाए जाएंगे फलदार पौधे लीची आम अमरूद सीताफल बेर के लगेंगे उन्नत किस्म के पौधे

गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश कुमार भगत के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार जशपुर के वैज्ञानिकों द्वारा कृषक श्री हर्ष कुजुर निवासी पराई तहसील बगीचा से संपर्क कर मात्री वाटिका स्थापना के लिए चयनित जगह का अवलोकन किया गया एवं कृषक द्वारा लगाए गए आम एवं सहजन के पौधे का अवलोकन किया गया जहां उद्यानिकी विशेषज्ञ श्री प्रदीप कुजुर द्वारा हाई डेंसिटी प्लांटिंग की जानकारी देते हुए आम के पौधे की कटाई छटाई की जानकारी दिया गया एवं पौधों की 1 मीटर ऊंचाई से नीचे आने वाली शाखाओं की कटाई करने की सलाह देते हुए आम सहजन के बगीचे में खाली भूमि पर पत्तेदार अथवा हल्दी अदरक की खेती करने की सलाह दिया गया इससे ना केवल अतिरिक्त आय हेतु सब्जी प्राप्त की जा सकेगी अपितू भूमि की गुड़ाई कार्य के साथ-साथ भूमि में नमी भी बनी रहेगी तथा कृषि मौसम विशेषज्ञ श्री शिवकुमार भुआर्य द्वारा कृषक श्री हर्ष जी को जिले में होने वाली मौसमी घटनाओं से अवगत कराते हुए तेज हवाएं, भारी वर्षा, ओलावृष्टि, पाला शीतलहर की संभावना रहती है जिससे छोटे पौधों को काफी नुकसान होता है जिससे सतर्कता बरतते हुए एवं कृषि मौसम पूर्वानुमान का अवलोकन करते रहने एवं प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के प्रति जो कृषि सलाह दिया जा रहा हो उसका पालन कर पौधों को सुरक्षित रखने की बात कहते हुए वर्तमान में लगाई गई पौधों के पास वर्षा जल एकत्रित ना हो इस पर विशेष ध्यान रखने तथा पौधों को सहारा देने का सुझाव दिया गया उनके द्वारा बताया गया कि जहां पर फलदार पौधरोपण की योजना बनाई जा रही है वहां खेत की उत्तरपश्चिम कोने में वायु रोधक पौधे लगाने की भी सलाह दी गई ताकि उक्त मौसमी परिस्थितियों में पौधों की सुरक्षा हो सके इस दौरान सृजन संगठन के कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण जेठानी जी एवं सुमित श्रद्धानंद जी भी उपस्थित रहे ।




अन्य सम्बंधित खबरें