news-details

जिला सहकारी बैंक कोमाखान का भूमि पूजन हुआ संपन्न। 46 लाख की लागत से बनेगा नया बैंक भवन।

बागबाहरा ।जिले के पूर्वी अंतिम छोर में स्थित व्यवसायिक ग्राम कोमाखान में बनने वाले बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक के नए बनने वाले भवन का भूमि पूजन आज छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। बता दे 46 लाख रुपए की लागत से इस नए बैंक भवन का निर्माण होगा।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की।

विशेष अतिथि की आसंदी पर बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद, कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश शर्मा, नगर पालिका परिषद बागबाहरा के एल्डरमैन गण विष्णु महानंद, नवनीत सलूजा, देवेश साहू, राहुल सलूजा। विधायक प्रतिनिधि मनोहर ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि शहजान पाशा, बड़ा खान, जिला सचिव राजेश सोनी एवं ग्राम पंचायत कोमाखान की सरपंच वीणा आशीष वाकडे विराजमान रहे।

भूमि पूजन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसे भूपेंद्र सिंह ठाकुर, रवि निषाद, तेजन चंद्राकर,गणेश शर्मा, मनोहर ठाकुर, हरिशंकर यादव, संतोष पटेल तथा संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने संसदीय सचिव को मांग पत्र सौंपा। साथ ही साथ एक कृषक विश्राम गृह के विषय में भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि आशीष वाकडे, उपसरपंच शशि कला मानिकपुरी, उप सरपंच प्रतिनिधि खेम दास मानिकपुरी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्यूष प्रताप सिंह, राहुल श्रीवास, हरिशंकर यादव, भुवन साहू, तूफान दीवान नौनीत नाग, लाला राम मांझी, अंजोर सिंह ठाकुर, करतार नायक, विधायक प्रतिनिधि राजू चंद्राकर , विधायक प्रतिनिधि उमेश जैन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष उत्तम राणा, उपाध्यक्ष खोमेश साहू, गोलू जैन, हबीब खान, प्रदीप यादव, प्रीतम साहू, शशांक श्रीवास, कांति तिवारी, शुभम बाघ, कुमार ठाकुर के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसजन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें