news-details

महासमुन्द : संयुक्त शिक्षक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केंद्र के समान 28% महंगाई भत्ता व एरियर्स की मांग को लेकर आज 19 जुलाई को कलेक्टर महासमुंद की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमलानी जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिला अध्यक्ष विजय कुमार धृतलहरे ने बताया कि राज्य के शिक्षक व अन्य समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी व पेंशनर्स का वर्ष 2019 से महंगाई भत्ता आप्राप्त है इस कोरोना काल मे शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वारियर्स बनकर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं वर्तमान में 2019 से राज्य के कर्मचारियों को 12% की दर से महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 17% की दर से प्राप्त हो रहा था गत दिवस केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2020 से देय 4%,जुलाई 2020 से 3%, जनवरी 2021 से 4% को एक मुश्त 11% की दर से एक जुलाई 2021 से देने की घोषणा की है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 28% हो जाएगा।छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों का 2019 से बकाया 5% जोड़कर 16% महंगाई भत्ता लंबित हो जाएगा जिला अध्यक्ष विजय कुमार धृतलहरे ने बताया कि कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में समस्त विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता देने की घोषणा करें। आज के ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरोत्तम चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय कुमार धृतलहरे, सराईपाली ब्लॉक अध्यक्ष लव कुमार पटेल, बसना ब्लॉक अध्यक्ष नीलाम्बर नायक, पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष लखन कुर्रे, बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष शिव खांडे,दूर्वादल दीप, दरस पटेल, चरण साहू, राजेश पटेल, ज्योतिष साहू, देवराज यादव सहित और अन्य साथी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संघ के सचिव सुरेश नंद द्वारा दी गई




अन्य सम्बंधित खबरें