
तुमगांव : लोगों को शराब पीने व पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले पर कार्यवाही.
तुमगांव पुलिस को 21 जुलाई को आरोपी पुनीत राम बघेल द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर चखना दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने का समान उपलब्ध कराते मिला. आरोपी के कब्जे से 01 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब 180 ML वाली शीशी में करीबन 45 ML शराब भरी हुई कीमती लगभग 30 रूपये व 02 नग डिस्पोजल जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी रामकुमार यादव द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर चखना दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने का समान उपलब्ध कराते मिला. आरोपी के कब्जे से01 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब 180 ML वाली शीशी में करीबन 90 ML शराब भरी हुई कीमती लगभग 60 रूपये व 02 नग डिस्पोजल जप्त किया गया।
आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट पाये से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अन्य सम्बंधित खबरें