news-details

महासमुंद : मेरे नाम से शहर के लोग डरते हैं कहकर की मारपीट...

महासमुंद के आदित्य अस्पताल के पास युवक के साथ मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है. आरोपी ने मेरे नाम से शहर के लोग डरते हैं, तु मेरा नाम नहीं सूना है क्या कहकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.

वार्ड नंबर 09 रमनटोला महासमुंद निवासी नितेश राज साहू ने पुलिस को बताया कि वह आदित्य अस्पताल महासमुंद में स्टाफ नर्सिग के पद पर पदस्थ है. 26 दिसम्बर 2025 को सुबह करीब 11 बजे वह अपनी कार से घुमने जाने के लिये आदित्य अस्पताल महासमुंद के पार्किग के पास पहुँचकर अपने दोस्त को फोन कर बुलाया. इसी दौरान पीछे से एक स्कूटी में समीर देवार और उसका साथी आया.

समीर देवार उसके कार से अपनी स्कू्टी को आगे किया और मुडकर नितेश के पास आया तो उसके तरफ देखा. तभी समीर देवार अश्लील गालियाँ देकर घूरकर क्यों देख रहा है, मेरे को जानते नहीं हो, मेरे नाम से शहर के लोग डरते हैं, तु मेरा नाम नहीं सूना है क्या कहकर गलियां देकर समीर देवार डंडा से एवं उसके दोस्त ने हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया. आरोपीयों ने जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी समीर देवार व उसके साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें