news-details

भाजपा अब भारतीय जासूस पार्टी बनी - रश्मि

इजरायली स्पायवेयर पेगागस के जरिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी समेत अनेक प्रमुख हस्तियों, पत्रकारों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर ने केंद्र में आसीन मोदी सरकार की भूमिका पर गहरा प्रश्न चिन्ह लगाया व कहा कि कांग्रेस सांसद गांधी व नामचिन हस्तियों को सार्वजनिक जीवन मे उत्कृष्ट बेदाग छवि को दाग लगाने के उद्देश्य से किया गया है l यह प्रकरण की जांच स्वतन्त्र जांच एजेंसी से करवा कर प्रकरण की सच्चाई जनमानस के समक्ष लानी चाहिए l

जिला अध्यक्ष चंद्राकर द्वारा जारी प्रेस नोट पर कहा कि पेगागस जासूसी प्रकरण में जांच एजेसी की रिपोर्ट आते तक देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा देकर जांच का सामना करना चाहिए l पूरे प्रकरण में देश के शीर्ष पदों में वर्तमान में काबिज नेताओ पर अंगुली उठ रही है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस प्रकरण में पूर्व से वर्तमान तक केंद्र सरकार दो रुख अपनाई हुई हैl

एक तरफ यही सरकार एन एस ओ(NSO)की जांच का आदेश दिया अब उसका वह बचाव कर रही है देश के पूर्व आई टी मंत्री रविशंकर प्रसाद मामले में जांच चाहते थे अब मौजूदा आई टी मंत्री इसका बचाव कर रहे है जो उनके दो रुखों को दर्शाता है l

जिला अध्यक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी व अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी साज़िश कभी भी इस देश की प्रगति में बाधा नही बन सकती व उनका दल देश की जनमानस के लिए भारतीय जासूस पार्टी ही बन कर रह गया है l




अन्य सम्बंधित खबरें