news-details

कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवा के लिए जिला कलेक्टर ने की नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव का श्रीफल साल से सम्मान

पिथौरा कोरोना काल मे नगरवासियों को दी गई उत्कृष्ट सेवाओं एवं आपदा के दौर में भी विकास कार्यों को अनवरत जारी रखने के लिए जिला कलेक्टर ने नगरपंचायत पिथौरा की जमकर तारीफ की तथा इसके लिए नगरपंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव एवं cmo नगरपंचायत को शाल श्रीफ़ल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा भी की कोरोना की पहली लहर में नरसेवा नरायण सेवा समिति के माध्यम से निर्धन जनो में अनाज वितरण, दूसरी लहर में अध्यक्ष के अथक प्रयासों से पिथौरा नगर में कोविड सेंटर का शुभारंभ और जन सहयोग से आवश्यक संसाधनों की पूर्ति , एवं शत ।प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए नगर के वार्डों एवं गलियों में घूम घूमकर टीकाकरण के लक्षय प्राप्ति में जिले में अव्वल रहने वाले नगरपंचायत पिथौरा की सक्रिय भूमिका से प्रभावित होकर महासमुंद जिला कलेक्टर डोमन सिंह आज अचानक पिथौरा के नगरपंचायत कार्यलय पहुंचे और उन्होंने सेवाभावी कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवा नगर अध्यक्ष आत्माराम यादव को सम्मानित किया। 

उन्होंने नगर अध्यक्ष के टीम की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना आपदा प्रबंधन के अलावा कठिन दौर में नगरपंचायत पिथौरा विकास कर्यो में भी अव्वल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और तैयार रहने की अपील की नगरपंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने अभिनन्दन से अभिभूत होकर कहा कि यह पूरे नगर का सम्मान है। नगरवासियों एवं वार्ड पार्षदों व मेरे समस्त नगरपंचायत कर्मियों के निरंतर सहयोग से ही यह सब सम्भव हो सका है। कठिन दौर में सामंजस्य ,एकजुटता आवर समन्वय पिथौरा वासियो की हमेशा से खासियत रही है। हमारे प्रयासों को जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला। जिले के प्रशासनिक प्रमुख के द्वारा हमारे कार्यों का मूल्यांकन किया गया , यह हमारे लिए ख़ुसी की बात है। मैं नगरवासियों की ओर से जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। उक्त सम्मान कार्यक्रम में जिला co नगरपंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष , समस्त पार्षद गण एल्डरमेन ,विधायक प्रतिनिधि sdm पिथौरा cmo नगरपंचायत पिथौरा bmo स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा उपस्थित हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें