news-details

सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने संसदीय सचिव को 5 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन, संसदीय सचिव यादव ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

बागबाहरा।छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के 15000 कर्मचारी व अधिकारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है।

जिसके चलते आज सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला महासमुंद के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव वह खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से आज विधायक निवास बागबाहरा पहुंचकर भेंट की । भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने यादव को अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

जिस पर संसदीय सचिव यादव ने उक्त मांगों के विषय में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान शीघ्र अति शीघ्र कराने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के रूप में जयप्रकाश साहू, भैया लाल यादव, घासीराम नागवंशी, निलेश चंद्राकर, थानेश्वर तिवारी, गंगा राम दीवान, कामता प्रसाद चंद्राकर, उमेश कुमार साहू, गुमान साहू, ओमप्रकाश साहू, मोहित निषाद, टिकेश्वर साहू, कोमल दीवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें