news-details

बागबाहरा : ऑनेरेरी डॉक्टरेट की मानद उपाधि तथा इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड 2021 से सम्मानित होंगे विश्वनाथ पाणिग्राही

छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तथा ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष विश्वनाथ पाणिग्राही को सामाजिक सेवा विभाग में “स्वच्छता, स्वच्छ भारत, खुले में शौचमुक्त भारत” विषय पर अनुसंधान पत्र व विशेष कार्य हेतु ऑनेरेरी डॉक्टरेट की मानद उपाधि तथा इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड 2021 इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी द्वारा जयपुर, राजस्थान में प्रदान किया जायेगा। तत्संबंधी आधिकारिक पत्र एवं मेल प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वनाथ पाणिग्रही ने बताया के समाज सेवा के अंतर्गत स्वच्छता, स्वच्छ भारत और खुले में शौचमुक्त भारत के लिए 6 वर्ष तक व्यापक कार्य किया है।

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता दूत, स्वच्छता सेनानी, जिला नवरत्न, ओडीएफ दूत तथा मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण लेकर सूक्ष्म अध्ययन के साथ छत्तीसगढ़ के साथ साथ ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व नोएडा सहित अनेक स्थानों में व्यापक कार्य किया। महासमुंद जिला प्रशासन व छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने स्वच्छ भारत पर विशेष कार्य हेतु विश्वनाथ पाणिग्रही के सन्देश वीडियो आधिकारिक रूप से प्रस्तुत किया था। अनेक शहरों और गांवों में अपने दो चक्का वाहन में स्वच्छता और ओडीएफ के सँदेश देते हुए लोगों को जागरुकता अभियान चलाया और जमीनी स्तर पर जाकर भारत को स्वच्छ बनाने लोगों के साथ कार्य किया।कोमाखान ने तो पाणिग्रही को “ओ डी एफ मेन ” की उपाधि दी । इन कार्यों के सूक्ष्म अध्ययन पर अनुसंधान पेपर इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी को प्रस्तुत किया ।

गहन अध्ययन एवं जांच पड़ताल के पश्चात आईआईयू डिग्री काउंसिल ने विश्वनाथ पनिग्रही को ऑनरेरी डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने की अनुशंसा की । इस अवसर पर हाजी अब्दुल रज्जाक भाई ,संतोष अग्रवाल , ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर अमुजुरी बिश्वनाथ, , विष्णु महानंद , ईश्वरी नायक , महेश सोनी , रूपेश गोयल , प्रवीण खरे , प्रदीप शर्मा ,विजय शर्मा , पंकज हरपाल , महेश हरपाल ,रवि सेन , लितेश परमार लोकेश चंद्राकर , पंडित भागीरथी दुबे , गोवर्धनलाल बघेल , पंडित टिकेश्वर मिश्रा सहित मित्रों एवम् शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।




अन्य सम्बंधित खबरें