news-details

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग नौकरी 2021 : अपरेंटिस भर्ती अंतर्गत 127 पदों में भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) ने सीएसपीजीसीएल अपरेंटिस भर्ती अंतर्गत 127 पदों की रिक्तियों के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट https://www.cspdcl.co.in/ में विज्ञापन जारी किया हैं अगर आप इच्छुक व योग्य उम्मीदवार हैं तो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि तक CSPGCL Apprentice Vacancy को आवेदन फॉर्म भर कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सक्ते हैं. आवेदन करने से पहले पहले नीचे प्रकाशित सामग्री एवं विभागीय भर्ती पीडीएफ पेज का अवलोकन जरूर करें.

आप इस पेज में नवीनतम सीएसपीजीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2021 अधिसूचना से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमारे द्वारा CSPGCL Apprentice भर्ती 2021 विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात यह भर्ती पेज प्रकाशित किया हैं फिर भी कोई त्रुटि रह गयी हो इसीलिए आवेदक आवेदन से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें.

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग वेकैंसी विज्ञापन का विवरण

विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL)

पद का नाम - अपरेंटिस

कुल रिक्ति -127 पद

कार्य स्थल - छत्तीसगढ़

आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन मोड

आधिकारिक वेबसाइट https://www.cspdcl.co.in/

शैक्षणिक योग्यता –

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं / 12वीं / आईटीआई उत्तीर्ण अनिवार्य हैं
  2. सीजी अपरेंटिस वेकैंसी हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं / 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण अनिवार्य हैं

आयु सीमा  इस सीजी अपरेंटिस भर्ती 2021 लिए के उम्र सीमा 18 से अधिकतम 40 वर्ष तय किया गया हैं.

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

नई पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट /Resume.

वेतनमान – इस Chhattisgarh Apprentice Sarkari Naukri जॉब पर चयन होने वाले अभ्यर्थी को प्रतिमाह सैलरी रू 9000 रूपए दिए जायेंगे.

आवेदन शुल्क – छत्तीसगढ़ बिजली विभाग नौकरियां पदों पर आवेदन फॉर्म अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क Gen/ OBC , अथवा ST, SC सभी वर्ग के लिए निर्धारित है.

  • GEN / OBC – 00 रूपए
  • ST / SC – 00 रूपए
आवेदन दिशा निर्देश  इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि में CSPGCL Apprentice Jobs Bharti को आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Offline आवेदन अप्लाई कर सकते है।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर आवेदक का सिलेक्शन किया जाता है.

आवेदन जमा करने की समय सारणी

प्रारंभ दिवस 07 जुलाई 2021 अंतिम दिवस 31 जुलाई 2021

अनुरोध – इस जॉब post को अपने दोस्तों एवं जरूरतमंद लोगो के साथ शेयर करें. सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट पाने के लिए जॉब पोर्टल में विजिट करे.

सहायता लें  छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड नौकरियों 2021 से जुड़ी कोई सवाल पूछना चाहते हैं? इसके लिए, कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पोस्ट करें और हमारे पेशेवरों से जवाब पाएं.





अन्य सम्बंधित खबरें