news-details

किसानों, ग्रामीणों व युवाओं से मिले अग्नि चंद्राकर,सुनी समस्याएं, बकमा के किसानों ने बांध के गहरीकरण, उलट निर्माण व नहर दुरुस्ती की जरूरत बताई

महासमुंद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का अध्यक्ष बनाए जाने पर उत्साहित और आशान्वित कांग्रेसजन, किसान-मजदूर और युवा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को लेकर उनसे भेंट-चर्चा करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी श्री चंद्राकर ने अपराह्न राजधानी रवाना होने के पूर्व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों, कार्यकर्ताओं व अधिकारियों से मुलाकात की। अविभाजित रायपुर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता डॉ. सेवाराम साहू ने श्री चंद्राकर से आपसी चर्चा की।

छग प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक वैभव वासु चंद्राकर, सौरभ चंद्राकर, पिंकू चंद्राकर, सतीश साहू, धनंजय साहू आदि बिरकोनी, बरबसपुर क्षेत्र के युवा नेताओं ने चंद्राकर को बुके भेंटकर बधाई दी। सरपंच विनोद चंद्राकर व उपसरपंच रोहित देवांगन के साथ ग्राम पंचायत बकमा के खेदू यादव, अर्जुन यादव, बलीराम राम ध्रुव, बेनीराम ध्रुव, रामाधीन ध्रुव आदि ने चंद्राकर को सड़क और सिंचाई संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बूढ़ीमाई बांध के फारेस्ट एरिया साइड गहरीकरण व उलट निर्माण कर नहर से जोड़ने व नहर को दुरुस्त करने की आवश्यकता है, इससे किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकता है। उन्होंने आवागमन में परेशानियों का जिक्र करते हुए बकमा से मोरधा रोड के डामरीकरण की आवश्यकता भी बताई। विजय बांदे, शिव यादव तुमगांव, बिहारी पटेल नांदगांव सहित कोमाखान, खट्टा, केशवा आदि गांवों से आए किसानों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर चंद्राकर ने उनके क्षेत्र का हालचाल पूछा। इस दौरान वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, सिकन्दर खान, इदरीश भाई, हर्षित चंद्राकर आदि मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें