news-details

कोरोना के नियमों के पालन की शर्त पर ही होम आइसोलेशन की होगी अनुमति

जिले में वतर्मान में कोरोना के धनात्मक प्रकरणों में लगातार वृद्धि होने के कारण इसके संभाव्य प्रसार व संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी चन्दन कुमार की ओर से जिले में कोविड-19 के धनात्मक पाये जाने वाले सभी मरीजों को कोविड केयर हॉस्पिटल अथवा निकटतम कोविड केयर सेंटर में रोग निदान के लिए तत्काल भर्ती कराने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया है, साथ ही उन्हें निर्देशित करते हुए कहा है कि परिस्थितिजन्य कारणों से आवश्यक होने पर कोविड-19 नियमों के पालन की शर्त पर ही होम आइसोलेशनकी अनुमति दी जाएं।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि धनात्मक पाये गये मरीजों के संपर्क में आने वाले शत प्रतिशत व्यक्तियों की कॉउसिंलिंग व कोविड जांच किया जाकर संबंधित प्रभारी अधिकारी, कोविड नियंत्रण कक्ष को सूचित करना सुनिश्चित करें।




अन्य सम्बंधित खबरें