news-details

स्वयं सेवी शिक्षक ग्रामीणों में जगा रहे शिक्षा की अलख

बागबाहरा: गाँव के प्रत्येक नागरिक साक्षर हो इस उद्देश्यों को लेकर 14 प्लस के उम्र के असाक्षर लोगो को साक्षर करने "पढ़ना लिखना" अभियान के तहत स्वयं सेवी शिक्षक तोषण गिरी , प्रधानपाठक छोटे लाल चक्रधारी गांव गांव पहुंच कर ग्रामीणों सहित पढना लिखना छोड़ चुके 14 वर्ष से ऊपर के युवक युवतियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए जागरूक किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में ग्राम छिंदौला के स्वयं सेवी शिक्षक तोषण गिरी , प्रधानपाठक छोटे लाल चक्रधारी एवं स्वयं सेवी अनुदेशकों के द्वारा क ख ग घ का ज्ञान ग्रामीण अंचल में कक्षा संचालित हो रहा है साक्षरता केंद्रों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा राकेश गोलछा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नितिन लहरे, जिला मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद डड़सेना, विकासखंड नोडल अधिकारी बद्रिका ध्रुव , सहायक नोडल अधिकारी दौलत दीवान उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें