news-details

रिपोर्टर हूं बता कर वशूली करने वाले दो पत्रकार के साथ पूर्व सरपंच गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कामरीद की सरपंच पुनिता प्रजापति पिता नान्हूराम प्रजापति उम्र 27 वर्ष पामगढ़ थाना जिला जांजगीर चाम्पा में लिखित आवेदन पत्र पेश कर दिनांक 19.07.2021 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके गांव के भूतपूर्व सरपंच आरोपी जगराम गोड़ के द्वारा पीड़िता से रंजीश रखते हुये पीड़िता को जान से मारने की देख लेने की एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में सचिव सहित उठवा लेने की धमकी देता था जिससे पीड़िता परेशान रहती थी

जो प्रकरण के आरोपी शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप स्वयं को टी व्ही रिपोर्टर हूं बता कर पीड़िता के घर जाकर 5000 रू . की मांग किये जिस पर पीड़िता ने रूपये देने से इंकार कर दी तब प्रकरण के आरोपी 1. शुभम मिश्रा उर्फ सोनू पिता स्व . अशोक मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी शिवरीनारायण 2. सत्य ओमप्रकाश उर्फ भगत पिता सुन्दरलाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी शिवरीनारायण दोनों मिलकर कमरीद के पूर्व सरपंच जगतराम गोड़ उर्फ जग्गा पिता गोविंदराम गोड़ उम्र 62 वर्ष के माध्यम से दिनांक 17.07 . 2021 को पीड़िता के विरूद्ध वीडिओ रिपोर्ट बनाकर पीड़िता को अपमानित करने की मंशा से टी व्ही चैनलों में प्रकाशित कर दिये फिर शिकायत के बाद तीनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 309/21 धारा 384,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप के संबंध में जिला जन संपर्क कार्यालय जांजगीर से जानकारी प्राप्त की गयी जिस पर दोनो आरोपियों को अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं होना प्रमाणित पाया गया है एवं दोनो आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी थाना शिवरीनारायण में अपराधिक मामले दर्ज है जिसके बाद तीनो को दिनांक 29.07.2021 को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है




अन्य सम्बंधित खबरें