news-details

स्वसहायता समूह ने अपने हाथ से तैयार कर रहे है राखी, मीठा, नमकीन बिक रहे है थोक एवं चिल्हर में

देवभोग: देवभोग क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वसहायता समूहों ने अपने हाथ से तैयार कर रहे है राखी और अनेक प्रकार की मिठाईयां ओर आजीविका की गति विधि को बढ़ा रहे है।  

किराना स्टोर, होटल जनरल स्टोर फैंसी स्टोर अनेक प्रकार के स्टोर खोल करके व्यापार को बढ़ावा दे रहे है। सही सलामत से लोन भी चुका रहे हैं। बिहान योजना के देवभोग कलस्ट्रल के पी,आर ,पी हेमलता साहू ने कहा कि एक, एक समूह को दो ,दो लाख की राशि स्वीकृत करवा के लोन दिया गया है, ओर एक कलस्ट्रल में 14 पंचायत एवं 410 समूह होते है। सभी समूह में अलग अलग प्रकार की बिजनेस चला रहे है । ओर अपना जीविकापार्जन कर रहे है , बिहान योजना का लाभ ले रहे है।

ज्योति स्वसहायता समूह देवभोग से अध्यक्ष सावेत्री सिन्हा सचिव भुवनेश्वरी सिन्हा , सदस्य सेवनती सिन्हा, कमला सिन्हा ने बताया कि केंटीन भी चला रहे है और टिफिन भी चला रहे है एवं चांद महिला स्व सहायता समूह खुटगांव के समूह भी बहुत ही अच्छे से मिठाई एवं राखी बनाकर सेल कर रहे है।




अन्य सम्बंधित खबरें