news-details

बसना : शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट व जातिसूचक गाली गलोच कर जान सहित मार देने की धमकी.

थाना बसना अंतर्गत ग्राम बेल्डीह नाला शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट व जातिसूचक गाली गलोच कर जान सहित मार देने की धमकी जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

अंजोर सिंग भास्कर ने पुलिस को बताया कि ग्राम बेल्डीह में बन रहे शासकीय नाला में पुलिया निर्माण कार्य में सुपरवाईजर का कार्य करता है. 13 अगस्त 2021 को करीबन 9.15 बजे उक्त पुलिया में निर्माण कार्य चल रहा था जिसका ठेक़ेदार मनोज केडिया है, उनके अधिनस्थ व उनकी देख-रेख में पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था कि अनावेदक गण वहाँ पर चल रहे कार्य में ब्यवधान उत्पन्न करते हुए लाईन को काट दिया गया तथा वह ठेकेदार के आते तक उक्त लाईन काटने से मना किया गया तो अनावेदक गण गाली गलोच कर तू यहाँ काम करता है तू मेरा बात नहीं मानता कहते हुए अनावेदकगण चप्पल से उसके दायें गाल में, छाती में, व पूरे शरीर में मारपीट किया गया जिसके कारण उसके दायें गाल में, छाती में, हाथ व शरीर के सभी अंग में बहुत ही ज्यादा दर्द है तथा अनावेदकगणो ने उसे घसीट घसीट कर जाति सूचक गाली देते हुए बहुत ही ज्यादा मारपीट किया गया है.। इतना ही नहीं अनावेदक़गणों ने जान सहित मार देने की धमकी दी गई है जिसके कारण उसके जान माल को खतरा है तथा अनावेदकगण कभी भी कोई भी अप्रिय घटना कारित कर उसके जान माल को खतरा पहुँचा सकते हैं मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0 का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें