news-details

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक देवभोग में किसानों की उमड़ी भीड़, चला रहा है एक दूसरे पर धका मुकी ।

गरियाबंद जिले के देव भोग ब्लॉक के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किसानों कि भीड़ लगातर एक सप्ताह से है। देवभोग ब्लॉक में टोटल पंजीकृत किसान 18 हजार है,यहां की किसानों का कहना है कि सभी को ए टी एम उपलब्ध नहीं हो पाया है बताया गया । और ए टी एम् आधा किसानों को मिला है मगर ए टी एम् से पैसा निकलता नहीं बोलके बताया गया । एवं देवभोग ब्लॉक के नदी पार छतीसगांव में चार समिति होते है टोटल पंजीकृत किसान कि संख्या लगभग 7 हजार है। इसलिए छत्तीसगांव के किसानों को 12 से 20 कि ,मी, दुरी तय करके आना होता है प्रतिदिन 100 रुपया से 200रुपया खर्चा होता है,तो किसानों को आना जाना करने में बहुत परेशानी होता है, जहां एक मात्र देवभोग ब्लॉक में एक ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक होने से भीड़,भाड़ की लम्बी लाईन कतार से लगी हुई रहती है। 

36 गांव मुख्यालय झाखरपारा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक होनी चाहिए किसानों ने शासन प्रशासन से अपील कर रहे है। 

36 गाँव के युवा नेता एवं अखिल भारतीय गौ- रक्षा महासंघ के जिला उपाध्यक्ष- भगवानो बेहरा 36 गाँव के किसानों के साथ पत्रकार वार्ता के माध्यम से शासन-प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि 36 गाँव के किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए कृषि से संबंधित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का शाखा 36 गाँव के मुख्यालय-झाखरपारा में स्थापित किया जाये। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर दुष्यंत राव का कहना है, कि देवभोग ब्लॉक के सभी समिति के आधा किसानों को ए टी एम् वितरण कर चुके है।अभी आधा किसानों को कल तुरन्त ए,टी, एम, वितरण कर देंगे बोलके बताया और कुछ भी किसानों को बैंक संबधित प्रबलम होगा तो हम उसे समाधान करेंगे बताया ।





अन्य सम्बंधित खबरें