news-details

ग्राम धारनीढोड़ा में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं सत्संग जागरण

बड़ी संख्या में पधारे यादव समाज के आलावा अन्य समाज के कार्यकर्त्ता का हुआ स्वागत

स्थानीय जनप्रतनिधियों का भी आगमन पर हुई भव्य स्वागत

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज के तत्वाधान में जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम हुई


इस वर्ष बहुत जोर सोर के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुई प्रथम दिन कलश यात्रा कर संध्या 6बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का पुजा अर्चना हुई रात्रि श्री कृष्ण पुराण पाठ किया गया दूसरे दिन यज्ञ हवन कर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि समाज प्रमुखों की स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया तथा सभा का आयोजन किया गया, स्वागत पश्चात् मंच मे सभा संचालन कर सत्संग जागरण कार्यक्रम किया गया
इस कार्यक्रम के मंच संचालन अध्यक्षता केनुराम हंसराज जी ने पावन भूमि धारनीढोड़ा में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l


यहीं मंच का संचालन करते हुए रामरतन मांझी जी ने भी अपने मधुर वाणी में भजन एवं गीत के माध्यम से सत्संग का गंगा बहा दी यादव समाज के प्रवक्ता केशरी खरसेल के द्वारा भी संगीत के माध्यम से सत्संग रूपी ज्ञान दिया खरसेल जी ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सिर्फ यादवों का ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के सभी धर्मों एवं वर्गों के लिए मनाई जाने वाली महोत्सव है इसमें कोई जाति धर्म भेद भाव नहीं है धनमती यादव ने पिछड़े हुए महिलाओं को आगे आने एवं जागरुक होने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया इस प्रकार प्रवक्ताओं ने सत्संग का ज्ञान का सागर बहा कर सत्संग का सभा समापन किया तत्पश्चात भंडारा किया गया l






अन्य सम्बंधित खबरें