news-details

पटेवा : दुकान का ताला तोड़कर गल्ला में रखे नगदी रकम 1,49100 रू. की चोरी, मामला दर्ज.

पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम चौकबेडा में दुकान का ताला तोड़कर गल्ला में रखे नगदी रकम 1,49100 रू. की चोरी जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

अनिल कुमार चन्द्राकर ने पुलिस को बताया कि उसका स्वयं का चन्द्राकर ब्रदर्स के नाम किराना दुकान व कृषि की दवाई दुकान तथा ब्रायलर सेंटर दुकान है जिसे वह एवं छोटा भाई चितेश्वर चन्द्राकर देख रेख करते है एवं ब्रायलर सेंटर में काम करने के लिये गांव के चंदु ध्रुव को रखे है। तीनो दुकान का घर से जाने का रास्ता एक ही है। तीनो दुकान में अलग अलग शटर लगा हुआ है। दुकान एंव निवास स्थान एक ही जगह है। दुकान के आंगन एवं आंगन के बाद निवास स्थान है। दुकान एवं निवास स्थान मेन रोड से लगा हुआ है। रोज की तरह सुबह करीबन 05-30 बजे दुकान खोल लेता है एवं रात करीबन 09-00 बजे दुकान बंद कर देता हू। 07 सितम्बर 2021 को रात्रि करीबन 09-00 बजे दुकान का शटर अंदर से बंद कर दुकान के मेन दरवाजा में एवं निवास स्थान आने जाने का मुख्य चैनल दरवाजा में ताला लगाकर चाबी को वह अपने पास बेडरूम में रखा था। खाना खाकर रात्रि करीबन 11-00 बजे वे सभी परिवार के लोग अपने अपने कमरे में सो गये थे। 08 सितम्बर 2021 को सुबह 05-30 बजे उठकर दुकान खोलने गया तो मुख्य चैनल दरवाजा एवं दुकान का दरवाजा में ताला नही था दुकान अंदर जाकर गल्ला को देखा तो गल्ला का लाक हुक खुला था। गल्ला चेक करने पर गल्ला के अंदर प्लास्टिक डिब्बा में रखे नगदी रकम 1,49,100 रू0 जिसमें पांच पांच सौ रूपये पचास पचास हजार रूपये का दो बंडल, दो हजार रूपये का पांच नोट, पांच सौ रूपये का दस नोट, दो सौ रूपये का पचपन नोट, सौ रूपये का एक सौ पच्यासी नोट, पचास रूपये का पच्यासी नोट एवं दस रूपये का पैतीस नोट को कोई अज्ञात चोर मकान के पिछले दरवाजा के दीवाल से चढकर सीढी से नीचे आंगन में आकर दुकान का ताला खोलकर कोई अज्ञात व्यक्ति कुल नगदी रकम 1,49,100 रू0 को चोरी कर ले गया। बाद में ताला को देखा तो दरवाजा के बगल में डिस्पोजल कार्टुन में पडा था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें