news-details

देवभोग खबर ट्रांसफार्मर खराबी के चलते अंधेरे में कैद मानकीगुडा़, लाईट चालू करने प्रसाशन से लगाई गुहार

देवभोग खबर : अक्सर बरसात के दिनों में ग्रामीण अंचलों में तरह-तरह की शिकायतें परेशानीयां देखने को मिलते रहता है कभी रास्ता चलने के लायक नहीं रह जाता तो कहीं बाढ़ और पानी ज्यादा होने के चलते नदी नाला उफान पर रहते हैं बाढ़ की स्थिति पर विपरीत परिस्थितियों का सामना आए दिन ग्रामीणों को उठाना पड़ता रहता है राशन व मेडिकल सुविधा बराबर नहीं मिल पाता वहीं दूसरी ओर बिजली व्यवस्था भी अपना हाथ खड़ा करता हुआ नजर आता है बरसात की इन दिनों में अधिकांश बिजली गुल होने की खबर सामने आती रहती है खम्बे गिरना तार टूटना जैसे शिकायतें मिलता रहा है.
मिली जानकारी अनुसार देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत डूमर बहाल के आश्रित पारा मानकी गुड़ा जहां बिजली तो चली गई लेकिन अब तक वापस नहीं आया है ग्रामीणों से पता चला कि यहां का बिजली के ट्रांसफार्मर में खराबी आ गया ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बनवाने के लिए या फिर नया ट्रांसफर लगवाने के लिए उन्होंने बिजली दफ्तर जाकर इस समस्या को अवगत कराया गया अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि ट्रांसफार्मर बनवा दिया जाएगा पर ग्रामीणों का कहना है कि अब तक खराब ट्रांसफार्मर को अभी तक ना बदला गया है ना बनाया गया है जिससे ग्रामीण पिछले कई दिनों से अंधेरे में कैद हो गई हैं वहीं दूसरी ओर इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से अवगत कराया गया पर उनके द्वारा भी कोई सहयोग नहीं मिला

ग्रामीणों ने बताया कि मानकीगुडा़ में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले 20-25 दिन से गाँव अंधेरे में डुबा है, बच्चों को पढ़ने में बाधा हो रही है, ग्रामीण बिजली बंद होने से काफी नाराज है,क्योंकि बारिश के मौसम में सांप, बिच्छू काटने की ज्यादा संभावना रहती है,बिजली विभाग को शिकायत किया जा चुका है, फिर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है

बरसात के दिनों में ग्रामीण पहले से ही कई सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं इस बीच में बिजली का अभाव हो तो समस्या और भी बढ़ जाता है खासकर रात के समय पर अंधेरा के चलते सांप बिछु कीड़े मकोड़े का आमना सामना लोगों के साथ हो जाता है जिससे ग्रामीण भयभीत होकर रात गुजारने को मजबूर हो रही हैं ग्रामीणों ने एक बार फिर से अपनी आवाज बुलंद करते हुए सरकार व स्थानीय प्रशासन से यही गुजारिश की है की ग्राम डूमरबाहाल पंचायत के आश्रित पारा मानकी गुड़ा में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू किया जाए जिससे कि लोगों को हो रही समस्याओं से राहत मिल सके.




अन्य सम्बंधित खबरें