news-details

पटेवा : पचरी से 31 लीटर देशी महुआ शराब जप्त.

पटेवा पुलिस को 10 सितम्बर 2021 को मुखबिर के सूचना पर घटना स्थल देवकी बाई के घर बाडी ग्राम पचरी में आरोपिया देवकी जोशी पति बेदराम जोशी उम्र 45 साल साकिन पचरी, थाना पटेवा, जिला महासमुंद छ0ग0 को दबिश देकर पकड़े जिसके कब्जें से 02 पीला कलर के पांच पांच लीटर के प्लास्टिक के जरकीन में पांच पांच लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब भरा हुआ कुल 10 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को जप्त किया गया.

इसी तरह पुलिस को मुखबिर के सूचना पर घटना स्थल आरोपी झालर मन्नाडे के घर बाडी ग्राम पचरी में रेड कार्यवाही कर आरोपी झालर मन्नाडे पिता पतिराम मन्नाडे उम्र 41 साल साकिन पचरी, थाना पटेवा, जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जें से उनके बाडी में स्थित शौचालय के बगल में रखे दो नग पीले रंग के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में करीबन 10 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 2000 रू0 को जप्त किया गया.

इसी तरह पुलिस को मुखबिर के सूचना पर घटना स्थल पर आरोपी प्यारे लाल जोशी का घर बाडी ग्राम पचरी में रेड कार्यवाही कर आरोपी प्यारे लाल जोशी पिता बुधारू राम जोशी उम्र 32साल साकिन पचरी, थाना पटेवा, जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जें से उनके बाडी में स्थित सेंप्टीक के बगल में रखे दो नग पीले रंग के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में करीबन 10 लीटर तथा एक लीटर वाली प्लास्टिक पानी बाटल में करीब 01 लीटर कुल जुमला 11 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 2200 रू0 को जप्त किया गया. आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पटेवा : आम लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर कार्यवाही.

इसी तरह पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि खिलावन मन्नाडे अपने घर के सामने आंगन में शराब पीने के लिये ग्राहको को पानी गिलास चखना मुहैया कराते मिला. पुलिस स्टाफ खिलावन मन्नाडे के घर आंगन में जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया । जहां पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग गये तथा आरोपी खिलावन मन्नाडे पिता चैतुराम मन्नाडे उम्र 52 साल साकिन स्कूल के पास ग्राम बरेकेलकला थाना पटेवा जिला महासमुंद को लोगों को शराब पीने की सुविधा उलब्ध कराते पकड़े जाने पर उसके कब्जे से 01 नग देशी प्लेन शराब की खाली पौवा शीशी, तथा 02 नग डिस्पोजल गिलास, एवं 02 नग पानी पाउच एवं 02 नग फल्ली दाना का खुला पैकेट, को जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें