news-details

महासमुन्द: शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने की उद्यानिकी के कामकाज की समीक्षा

महिलाओं को बाड़ी लगाने के लिए प्रेरित करें

महासमुन्द: शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने बुधवार को महासमुंद जिले में संचालित उद्यानिकी की राज्य एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य पवन पटेल भी मौजूद थे। अधिकारियों ने वर्ष 2020-21 और 2021-22 के योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। पटेल ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन को और तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2020-21 में जिन योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय पूर्ति शत्-प्रतिशत् नहीं हुआ है। उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर पूरा करने कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को शासन की हर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिलें यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को खेती के साथ-साथ बाड़ी लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जमीन चिन्हांकित कर साग-सब्जी लगाने के लिए प्रेरित करें। ताकि उनकी आय में अतिरिक्त इजाफा हो। शासन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर 8 से 10 एकड़ शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर नियमानुसार कार्यवाही कर महिला स्व-सहायता समूह को सब्जी की खेती हेतु प्रोत्साहित करें एवं सामूहिक बाड़ी की अवधारणा को विकसिक करें, जिससे महिलाओं को ग्राम मे ही रोजगार उपलब्ध हो सकें। सब्जी की खेती से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।




अन्य सम्बंधित खबरें