news-details

महासमुंद: कलेक्टर जल जीवन मिशन के चल रहे काम की जमीनी हकीकत से हुए वाकिफ

महासमुंद: कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम लभरा खुर्द एवं कनेकेरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने लभरा खुर्द नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत बनायी जा रही पेयजल टंकी के निर्माण प्रगति का भी जायजा लिया। निर्मित की जा रही पानी की टंकी 60 हजार लीटर क्षमता की है। उन्होंने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। गांव में इस योजना के तहत् 4100 मीटर पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे  281 घरों में शुद्ध पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिया जाएगा। कलेक्टर ने ग्राम के सरपंच, सचिवों सहित ग्रामीणों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने इस मौके पर अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण हेतु लिए जा रहे आवेदन और किए जा रहे सत्यापन कार्यों को भी देखा। उन्होंने कोविड गाईड लाईन का पालन करने को भी कहा। पंचायत भवन में पंचायत का नाम लिखवानें को कहा।
इसी तरह ग्राम कनेकेरा में 60 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां गांव में 850 मीटर पाईप लाईन बिछाया गया है और यहां 140 घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा। कलेक्टर सिंह  इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के और बेहतर ढंग से पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किए जा रहें हैं सिरपुर, खल्लारी और घुंचापाली में योजना का कार्य तेज गति के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने लभराखुर्द एवं कनेकेरा के सरपंच सचिव एवं ग्रामीणों से चर्चा की और ग्राम में ओ.बी.सी. सत्यापन एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एस. धकाते, सहायक अभियंता मनोज कुमार ठाकुर, उप अभियंता एस.एस. लोधी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें