news-details

महासमुंद: कलेक्टर पहुंचे तुसदा हाट बाजार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक शिविर जाकर मरीजों का हालचाल जाना

महासमुंद: कलेक्टर डोमन सिंह ने आज गुरुवार को बागबाहरा विकासखंड के ग्राम तुसदा के साप्ताहिक हाट बाजार पहुंचे। उन्होंने देखा कि कोविड गाइड लाइन के अनुसार दुकानदार दूरी बनाकर सब्जी-भाजी और जरूरी समान की बिक्री कर रहे है। अधिकांश दुकानदार और ग्राहक मुंह ढके हुए और मॉस्क पहने हुए थे। उन्होंने बिना मॉस्क पहनने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को मॉस्क पहनने हेतु कहा। कलेक्टर ने हाट बाजार में आए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मॉस्क पहनने की सलाह दी। व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, एसडीएम बागबाहरा राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, सुनेहा भेड़िया साथ थे।

कलेक्टर सिंह ने तुसदा हाट बाजार में लगाए गए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना शिविर भी पहुंचे। उपचार कराने पहुंचे मरीजों से भी स्वास्थ्य का हालचाल जाना। स्टाफ से जरूरी दवाइयों और स्वास्थ्य परीक्षण के उपकरण की जानकारी ली। टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीकाकरण कराने को कहा। उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि आसपास के गांव में स्टॉफ द्वारा लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जागरूकता के कारण मलेरिया के मरीज कम हैं। मौसमी बीमारी के मरीज जरूर जांच कराने आते हैं। स्थानीय ग्राम वासियों ने बिजली, पानी और बेहतर नेट कनेक्टिविटी के बारे में कलेक्टर से अनुरोध किया।




अन्य सम्बंधित खबरें