news-details

ग्राम अछोली सरपंच के द्वारा अवैध रूप से संचालित फर्शी खदान के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

महासमुन्द जिले के अन्तर्गत ग्राम अछोली के ग्रामीणों ने कलेक्टर महासमुन्द से शिकायत कर सरपंच प्रेमचंद साहू उर्फ हेमलाल के द्वारा खसरा नं. 1262/4 व 1282 में अवैध रूप से फर्शी खदान संचालित किया जा रहा है, तथा उक्त स्थल में भण्डारण भी स्थित है.उक्त भूमि कृषि भूमि के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, जिसके विरुद्ध व्यवसायिक प्रयोजन में उपयोग किया जा रहा है. खदान में सुरक्षा का अभाव है, जिससे ग्रामवासियों के जान-माल की क्षति भविष्य में हो सकती है, तथा कोई घटना-दुर्घटना घटित होने की प्रबल संभावना है.

ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर गुंडागर्दी किया जाता है, तथा पहुंच का हवाला दिया जाता है, जिससे आम नागरिकों में भय व्याप्त है, तथा जन आक्रोश उत्पन्न हो रहा है, जिसके लिए उक्त अवैध रूप से संचालित फर्शी खदान के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना व बंद करवाया जाना जनहित व पर्यावरण हित में आवश्यक है. कलेक्टर महोदय से ग्रामीणों ने शिकायत कर ग्राम अछोली में अवैध रूप से संचालित फर्शी खदान की जांच कर उचित कार्यवाही करवाने की मांग किया.




अन्य सम्बंधित खबरें