news-details

पंचायत के जिम्मेदार नहीं करा पाए मुरमीकरण तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया मुरमीकरण

जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरजीभाटा टी में 2 साल से नहीं हुई थी मुरमीकरण,

मुरमीकरण नहीं होने से ग्रामीणों में देखी गई आक्रोश

गरियाबंद: ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों को अवगत भी कराया लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत के अन्तर्गत जितने भी आश्रित ग्राम है उनका कुछ भी समस्या का निराकरण आज तक नहीं किया गया यहां तक की पिछ्ले 2 माह से नल खराब हुईं है जिसका भी मरम्मत नहीं करा पा रही है पंचायत.

ग्रामीणों की माने तो वर्तमान सरपंच आश्रित ग्राम के लोगों को ध्यान नहीं दिया जा रहा है कई दिनो से सड़क मे गढ़े बने हुए थे जिसमे पानी भर जाने से लोगों को एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था फ़िर भी किसी का ध्यान नहीं इस पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो बिलकुल भी नहीं है क्योंकि नल खराब होने पर भी कभी बनाई जाती नहीं आप देख सकते हैं की जिस पंचायत के सामने वहीं पंचायत के प्रमुख और जनप्रतिनिधि बैठते हैं और सामने की नल की पानी पीते हैं उसी नल का नज़ारा देखने से स्पष्ट पता चल जाएगा की पंचायत ने 2 साल में किस प्रकार की मूलभूत सुविधा के प्रति ध्यान रखें हैं पंचायत के सामने की नल की मरम्मत नहीं हो पा रही है तो आश्रित ग्राम की नल का क्या मरम्मत होगी l

इस प्रकार की असुविधा को देखते हुए ग्रामीणों ने मिलकर मुरमीकरण करने में श्रम दान किया.




अन्य सम्बंधित खबरें