news-details

तीन दिवस के भीतर जवाब नहीं देने पर मोहूनकोट सरपंच सचिव के विरुद्ध होगी कार्यवाही

देवभोग: मोहनकोट पंचायत अंतर्गत एस्टीमेट के विपरीत मनरेगा के तहत लाखों की पुलिया निर्माण करने को लेकर सीईओ एमएन मंडावी द्वारा सरपंच सचिव को नोटिस थमाते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है अन्यथा पंचायत अधिनियम के तहत कार्यवाही करने का भी स्पष्ट संकेत दिया है.

गौरतलब हो कि माहुलकोट पंचायत के ऊपर पारा से अजीत के खेत के बीच मनरेगा के तहत 2 लाख 30 हजार से अधिक लागत की पुलिया को प्रावधान के विपरीत बनाने को लेकर पहले प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया रहा जिसे जनपद सीईओ एमएल मंडावी गंभीरता से लेते हुए सरपंच सचिव को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर आधेह हस्ताक्षर करता के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है अन्यथा पंचायत अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए भी कहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें