news-details

स्वच्छ भारत अभियान: कान्हा क्लब के खिलाड़ियों ने वालीबाल छोड़ उठाया झाड़ू, ग्रीन गरियाबंद, क्लीन गरियाबंद का लिया संकल्प

गरियाबंद । २ अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर खिलाड़ियों ने साफ-सफाई अभियान चलाया। वालीबाल कान्हा क्लब गरियाबंद के खिलाड़ियों की ओर से कान्हा क्लब खेल मैदान में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। खिलाड़ियों ने वालीबाल के जगह आज अपने हाथों में झाड़ू उठाया मैदान की साफ़ सफ़ाई किया खेल मैदान को प्लास्टिक मुक्त किया गया। अभियान का नेतृत्व कान्हा क्लब के सभी खिलाड़ियों ने जिले में चल रहे फिट इंडिया मूमेंट के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर खिलाड़ियों ने ग्रीन गरियाबंद, क्लीन गरियाबंद का संकल्प लिया। क्लब के खिलाड़ियों ने लोगों से साफ-सफाई को लेकर आग्रह किया। कहा, कचरे को यत्र-तत्र न फेंके। एवं हमेसा अपने आसपास साफ़ सफ़ाई रखने का आग्रह किया

नोडल अधिकारी संजीव साहू ने कहा कि समय समय पर अनेक समाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा अनेक बस्तियों में सफाई अभियान चलाए जाते है, लेकिन 2 अक्तूबर गांधी जयंती के मौके पर सवछता का ये अभियान क्लब के खिलाड़ियों द्वारा विशेष रूप से चलाया जाता है, ताकि खिलाड़ी और आमजन स्वच्छता को अपने जीवन मे अपनाकर जहां अपने आसपास के वातावरण को साफ सुधारा रखने का संकल्प ले, वही गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकें।क्लब में आने वाला प्रत्येक खिलाड़ी इस अभियान में हर वर्ष बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है ख़ास कर बच्चों में साफ़ सफ़ाई के प्रति जागरूकता देख कर बहुत ही खुसी होती है ये वो नीव है जो कल देश की मज़बूत इमारत बनेगी,

कान्हा क्लब के कोच- जी॰डी॰ उपासने ने कहा : महात्मा गांधी ने देखा था 'स्वच्छ भारत' का सपना, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी और देश को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था. उनका कहना था कि उन्होंने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था, जिसके लिए वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें.
कोच विजय कश्यप ने कहा- स्वच्छ भारत की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब हम सब मिलकर इसमें सहयोग करें क्लब के सभी वर्ग के खिलाड़ी इस साफ़ सफ़ाई
अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है आप सभी साफ़ सफ़ाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाए जिससे सभी गांव, शहर, गलियां, नालियां साफ-सुधरी की जा सकें जिससे बीमारी फैलने का खतरा कम हो और गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, डायरिया, महामारी समेत कई बीमारियों से बचा जा सके। इसके साथ ही एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके।

राष्ट्रीय खिलाड़ी टिंकु ठाकुर ने कहा- स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत " ये नारा बड़े जोर - शोर से हमारे देश के कोने - कोने में गूंज रहा है । महात्मा गाँधी ने सभी भारतवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया था । वे भारत को स्वच्छ भारत के रूप में देखना चाहते थे , जिसमें कि लोग स्वयं से अपने आसपास की सफाई करें ।

इस सवछता एवं साफ़ सफ़ाई अभियान में मुख्य रूप से भाग लिया नोडल अधिकारी संजीव साहू कोच जीडी उपासने वालीबाल कोच सूरज महाडिक कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा हरमेश चावड़ा प्रकास सरवैय्या विजय सिन्हा टिंकु ठाकुर प्रीत सोनी महेंद्र यादव रवी यादव रमन साहू ललित साहू जयमूनी बगरती कादर खान हेमशिखर धुर्व अरबाज़ खान चिनु ठाकुर आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव कृष्णा रोयन सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले भानु कलाशिया एवं ज़िले के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया




अन्य सम्बंधित खबरें