news-details

युवा जनजागृति सेवा समिति अमलिपदर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़चढ़कर किया रक्तदान

गरियाबंद / अमलिपदर : आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती के मौके पर युवा जनजागृति सेवा समिति अमलीपदर के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिस पर बड़ी संख्या में शिविर में शामिल होकर 70 लोगों ने रक्तदान किये.

बता दें युवा जनजागृति सेवा समिति अमलीपदर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था इससे पहले भी अनेक मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन समिति के माध्यम से किया जाता रहा है इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहयोग करना है रक्तदान के सहयोग से किसी को एक नई जिंदगी मिल सकता है रक्तदान महादान कहा गया है.

आज के इस रक्तदान शिविर में आसपास के अनेक गांव के जन प्रमुख भी अपना सहयोग प्रदान किए साथ ही लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किए और यह संदेश दिया कि रक्तदान महादान है आपके इस महा दान से किसी को एक नई जिंदगी सकता है लोगों को रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर का संतुलन बना रहता है नई रक्त का संचार होता है.

इस कार्यक्रम में युवा जन जागृति सेवा समिति अमलिपदर के साथ-साथ सिन्हा समाज अमलीपदर, साहू चौपाल अमलीपदर, निषाद समाज अमलीपदर, सरस्वती शिशु मंदिर अमलीपदर, बजरंग दल प्रखंड अमलीपदर, ब्राह्मण समाज अमलीपदर, श्रमजीवी पत्रकार संघ अमलीपदर, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन, ग्राम चिकली समिति, ग्राम खरीपथरा समिति, ग्राम मुड़घेल माल समिति, युवा मंच सरना बहाल, ध्रुवा गुड़ी समिति, कुम्हार समाज युवा मंच, शिक्षक संघ क्षेत्र अमलीपदर, के सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में शामिल हुए और इस कार्यक्रम को सफल बनाया युवा जन जागृति सेवा समिति अमलीपदर का यह महत्वाकांक्षी पहल है जोकि क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के बारे में बता कर समाज को जन जागरण का नेक काम कर रहा है समाज में एक नया चेतना का विस्तार कर रहा है लोगों में परोपकार की भावना ला रहा है ताकि लोग निस्वार्थ होकर एक इंसान से दूसरे इंसान का मदद कर सकें इसका पहल अमलीपदर के युवा जन जागृति सेवा समिति के द्वारा किया गया है रक्तदान का शिविर लगाकर युवा जन जागृति सेवा समिति अमलीपदर डॉक्टर मनीष सिंहा अध्यक्ष, किशोर पांडे सचिव, अविनाश भोसले संरक्षक, जयंत दुबे, दुर्जन पटेल, संजय दुबे, रूपेंद्र पांडे, वेद राम पांडे, निवृति ताम्रकर, कमल किशोर ताम्रकार शिक्षक, नरेंद्र, मोहित, नरेश, उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें