news-details

बसना: ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

भंवरपुर/बसना: भारत के आजादी का अमृत महोत्सव पूरा देश मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के जिला युवा अधिकारी अदनान पाल के निर्देशानुसार एन वाई वी केदारनाथ दीवान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शाबाउमावि भंवरपुर ग्राम पंचायत भंवरपुर के संयुक्त तत्वधान में ब्लॉक बसना ग्राम पंचायत भंवरपुर मे स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सभी को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाया गया साथ ही अपने आसपास व अपने गांव को स्वच्छ रखने का वह गंदगी ना करने का संकल्प दिलाया गया स्वच्छता अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत भंवरपुर परिसर से शुरुआत की गई जिसे अटल चौक तक चलाया गया जिसमें शिव मंदिर परिसर पंचायत कांप्लेक्स परिसर रानीसागर परिसर निर्मला घाट परिसर इत्यादि जगहों कीं प्लास्टिक कचरों की साफ सफाई की गई तथा कचरो का उचित स्थान पर निस्तारण भी किया गया इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जनभागीदारी से जन आंदोलन तक है जिसमें ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व संदेश दिया जाएगा कि वह भी स्वच्छता अभियान में सही प्रदान करें ताकि भारत को एक स्वच्छ और सुंदर राष्ट्र बनाया जा सके।

उक्त स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतीक देवांगन (सरपंच ग्राम पंचायत भंवरपुर )एन के दीवान (रासेयो कार्यक्रम अधिकारी) अशोककुमार शर्मा (व्याख्या/ कीड़ा विभाग अध्यक्ष) कमल स्वर्णकार (प्राचार्य शिशु मंदिर भंवरपुर) करुणाकर उपाध्याय (आईटी सेल जिला संयोजक महासमुंद )खिलेश बरिहा (जिला शोतोकान कराटे संघ महासमुंद )हरिशंकर देवांगन( पूर्व रासेयो स्वयंसेवक) केदारनाथ दीवान (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक/ एन वाई वी) तथा प्लास्टिक कचरो की साफ सफाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना शाबाउमावि भंवरपुर के जाबाज स्वयंसेवक कृष्णा त्रिपाठी रमेश पुहुप चैनसिंह दीवान शंकर दीवान नारायण दास खेल कुमार देवांगन हरप्रसाद देवांगन प्रांजल भाई सिद्धार्थ कालसा कुलदीप कालसा सुमित कालसा होरीलाल खुटे कुमार खुटे चुडेश कुमार नायक कृश देवांगन नीला शंकर सिदार जय प्रकाश नायक जयंत कालसा जयकिशन देवांगन सूरज देवांगन सुरेंद्र सुमित (चौकीदार) एवं ग्रामीण जन की सहायता से कार्यक्रम संपन्न हुआ साफ सफाई होने के पश्चात सरपंच प्रतीक देवांगन जी के द्वारा स्वल्पाहार व चाय की व्यवस्था की गई तथा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सफल आयोजन बनाने के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद किए।




अन्य सम्बंधित खबरें