news-details

मुक्तिधाम भी अब सुरक्षित नहीं, चोरों ने मुक्तिधाम को बनाया निशाना...

मुख्य मुक्तिधाम से लोहे के ग्रिल एवं गेट की चोरी

मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ रहे चोर, थाने में दी गई लिखित शिकायत

लोरमी - चोरों के द्वारा मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा जा रहा। पिछले कई दिनों से नगर के मुख्य मुक्तिधाम में लोहे की ग्रिल एवं गेट की चोरी हो रही है। इसकी शिकायत मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से की है।

गौरतलब है कि लोरमी के मुख्य मुक्तिधाम में पिछले 5 साल से नगर के युवाओं के द्वारा हर रविवार श्रमदान कर सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इसी तारतम्य नगर वासियों के सहयोग से मुक्तिधाम में विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। यहां शवदाहगृह में घेरा ग्रिल व गेट का निर्माण किया गया था। अज्ञात चोरों के द्वारा इसे पिछले कुछ दिनों से क्षतिग्रस्त कर चोरी कर ले जाया जा रहा है। यही नहीं इन असामाजिक तत्वों के द्वारा यहां नल की चोरी कर, पाइपलाइन को भी क्षतिग्रस्त किया जाता रहा है। इससे पूर्व में अज्ञात चोरों के द्वारा स्टोर रूम का ताला तोड़कर वहां से बहुत सारे लोहे के सामान चोरी किए जा चुके हैं। इसकी शिकायत भी टीम के द्वारा पुलिस प्रशासन से की गई थी। मुक्ति धाम सेवा समिति के सदस्यों ने अज्ञात चोर पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। वर्तमान में यहां पिछले 2 सप्ताह के भीतर लोहे के चार गेट एवं ग्रिल की चोरी की जा चुकी है। साथ ही साथ नल इत्यादि को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। इसकी शिकायत टीम के सदस्यों के द्वारा लोरमी थाने में लिखित रूप से की गई है। मुक्तिधाम जैसे जगह पर चोरी करने वालों के कारण यहां सेवा कार्य करने वाले सदस्यों को आहत पहुंचा है। लिखित शिकायत सौंपने के दौरान मुक्तिधाम सेवा समिति के पवन अग्रवाल, नंदलाल खत्री, नर्मदा कश्यप, शरद कुमार डड़सेना, शैलेंद्र जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें