news-details

बसना: फीट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

भंवरपुर। फीट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रधान कम्प्यूटर भंवरपुर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान, रासेयो सलाहकार समिति सदस्य करुणाकर उपाध्याय एवं पत्रकार विजय चौहान के आतिथ्य में आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत आयोजित फिटनेश का डोज आधा घंटा रोज थीम पर आधारित दौड़ में उमरिया में प्रथम नीलकुमार पटेल, द्वितीय पारेश्वर, तृतीय नीरज, संतपाली में प्रथम प्रदीप चौहान, द्वितीय कुशकुमार नायक, एवं तृतीय युधिष्ठिर सोनी, धामनघुटकरी में प्रथम आकाश भोई, द्वितीय अरविंद बुड़ेक, तृतीय निलेश्वर बिसी, रुपापाली में प्रथम पप्पू प्रधान, द्वितीय धीरज साहू, तृतीय आर्यन प्रधान रहे। कर्राभौना में प्रथम खीरसागर सिदार, द्वितीय किरण कुमार सिदार, तृतीय लिलाम्बर खुंटे, बिजराभांठा में प्रथम प्रेमलाल जगत, द्वितीय लालसाय सिदार, रुक्मण बारिक, पलसापाली (ब) में प्रथम चैतन, द्वितीय प्रेमसागर, तृतीय प्रेम सागर रहे।

इसी तरह ग्राम उड़ेला में होरीलाल खुंटे, द्वितीय स्थान पर चैतु भोई एवं तृतीय पुरस्कार विकास सिदार को दिया गया। गौरतलब है कि नेहरु युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर तथा सोतोकान कराटे संघ महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के अनेक गांवों में सद्भावना दौड़ एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रधान कम्प्यूटर भंवरपुर द्वारा प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक करुणाकर उपाध्याय द्वारा शील्ड दिया गया। तथा नेहरू युवा केंद्र एवं सोतोकान कराटे संघ द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार आयोजन में सक्रिय भूमिका के लिए भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक करुणाकर उपाध्याय द्वारा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान, पत्रकार विजय चौहान, स्वयं सेवक खिलेश बरिहा, केदारनाथ दीवान एवं हरिशंकर देवांगन को पेन डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें