news-details

2800 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने की घोषणा तत्काल करें मुख्यमंत्री - युमेन्द्र कश्यप

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें गोवर्धन पूजा के दिन किसानों के हित के लिए बड़ा बयान देते हुए ऐलान किया कि चुनाव आने तक 2800 प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस बयान पर युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप नें जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि- वर्तमान में राज्य सरकार की 2500 रुपये में धान खरीदनें की घोषणा है।

केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है, उसका लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। अब मुख्यमंत्री ये कह रहे हैं कि चुनाव आते आते 2800 रुपये किसानों को देंगे। जबकि किसानों को पहले ही 2800 के आसपास केंद्र की समर्थन मूल्य की राशि पहुंच चुकी है। दिवाली में भी छले गए किसान- कश्यप नें आगे कहा कि इसी वर्ष 2800 रुपये राज्य सरकार को किसानों के खाते में एकमुश्त देना चाहिए। दिवाली में भी छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ धोखा हुआ, जिससे किसान पूर्ण रुप से छला हुआ महसुस कर रहे हैं। अब किसानों को उनका सहीं लाभ मिल सके। इसलिए प्रदेश सरकार को 2800 रुपये में धान खरीदनें की घोषणा तत्काल करनीं चाहिए।




अन्य सम्बंधित खबरें