news-details

केन्द्र और राज्य के रिश्तें की तुलना भारत-पाकिस्तान से न करें खाद्यमंत्री- युमेन्द्र कश्यप

छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत नें एक बयान में कहा कि- छत्तीसगढ़ और केन्द्र के रिश्ते भारत-पाकिस्तान जैसे हैं। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत नें धान उठाव, बारदाना, सब्सिडी जैसे मुद्दों पर जारी खींचातान को लेकर ये बात कही है। खाद्यमंत्री नें बयान में ये कहा कि- जैसे हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच पटती नहीं है, लेकिन बातचीत होती रहती है। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के इस बयान पर युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष एवं युवा नेता युमेन्द्र कश्यप नें तंज कसते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि- केन्द्र और राज्य दोनों ही भारत के अभिन्न अंग है। केन्द्र सरकार को भी जनता चुनती है और राज्य सरकार को भी जनता द्वारा ही चुना जाता है। दोनों सरकारों के सहयोग से ही क्षेत्र व जनता का विकास संभव हो पाता है। राज्य के हर विकास कार्य में केंद्र द्वारा 60 प्रतिशत मंजुरी होती है।

केंद्र में भाजपा और राज्य में कांग्रेस की सरकार है, जिस वजह से केंद्र के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के संबंध नहीं बन पा रहें हैं। ऐसे में केंद्र के साथ विभिन्न मुद्दों पर खींचातानीं को भारत-पाकिस्तान के रिश्ते से जोड़ रहे हैं खाद्यमंत्री। हमारा देश भारतीय लोकतंत्र के दायरे में आता है और छत्तीसगढ़ भी भारत का एक अंग है। ऐसे में केंद्र के साथ राज्य सरकार के बिगड़े रिश्तें तुलना सीधे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भारत-पाकिस्तान के रिश्ते से न जोड़ा जाए.




अन्य सम्बंधित खबरें