news-details

रायगढ़: साहू समाज ने रायगढ़ सांसद गोमती साय व यूथ आइकॉन ओ.पो.चौधरी का किया भव्य स्वागत... गोमती साय ने सांसद निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की...

रायगढ़ । विकास खण्ड खरसिया के ग्राम तिउर में साहू समाज द्वारा साहू समाज स्नेह सम्मेलन व साहू सामुदायिक भवन लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमती साय व कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि ओ.पी. चौधरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि साहू समाज जिलाध्यक्ष जांजगीर चाम्पा व पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, जिला साहू समाज जिलाध्यक्ष डिग्रीलाल साहू व जिला साहू युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज साव, भीमराम साहू तहसील अध्यक्ष के कर कमलों में हुआ।

यह कार्यक्रम रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील अन्तर्गत ग्राम तिउर परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण साहू समाज द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। सर्वप्रथम साहू समाज के जिला, तहसील, परिक्षेत्र पदाधिकारियों तथा तहसील खरसिया के स्वजातिय बंधुओं द्वारा स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम हुआ तद्पश्चात साहू सामुदायिक भवन लोकार्पण हेतु अतिथियों के आगमन में समाज द्वारा आतिशबाजी व कर्मा बजा के द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों का फुल गुलदस्ता के साथ स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए सर्वप्रथम कमल गर्ग ने कहा कि समाज में सामाजिक कार्यक्रम शादी, दशकर्म, सामाजिक बैठक हेतु समाज का सामुदायिक भवन होना अतिआवश्यक है। साहू समाज में एकजुटता देखने को मिलती है तत्पश्चात् पूर्व विधायक डॉ. खिलवन साहू ने सभा को संबोधित करते हुए साहू समाज में किये जा रहे क्रियाकलापों की बारे में बताया, युथ आईकान ओ.पी. चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहू बंधुओं के युवाओं के लिए हमेशा पढ़ाई पर जोर देकर ध्यान देने के लिए पुरजोर सहयोग करने की बात कही गई। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रायगढ़ सासंद गोमती साय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज की गतिविधियों व एकता की मिशाल को देखते हुए कहा कि तहसील साहू समाज खरसिया ने एकता दिखते हुए न शासकीय फण्ड न ही किसी मद के बिना आज ग्राम तिउर में सामुदायिक भवन खड़ा कर दिया उन्होने आगे कहा कि साहू समाज के कार्याे को सराहते हुए कहा कि साहू समाज कुछ भी गतिविधि में हमेशा साथ हूॅ।

गोमती साय ने साहू समाज की गतिविधियों व एकता की मिशाल को देखते तहसील खरसिया में अपने सांसद निधि से 5.00 लाख (पांच लाख रूपये) रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का साल, श्रीफल व मोमेंन्टों देकर सम्मान किया तथा कार्यक्रम के समापन हेतु जिलाध्यक्ष डिग्रीलाल साहू द्वारा आये सभी अतिथियों का हृदय से अभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विशेष योगदान जिला महामंत्री रमेश साहू एवं ग्रीमीण तिउर का रहा।

उक्त कार्यक्रम में भरत साय जिला महामंत्री जशपुर, लालाराम साहू अध्यक्ष जिला न्याय प्रकोष्ठ, संगठन मंत्री रमेश साहू, गीताराम साहू जिला सलाहकार, तहसील अध्यक्ष भीम राम साहू, जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी बादल साव, जिला युवा प्रकोष्ठ महामंत्री गणेश राम साव, कमल गर्ग पूर्व न.पा. अध्यक्ष, जीवन साहू परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष, खेम साहू, बंशी साहू, त्रिवेणी साहू, खीर साहू, पुजा साहू, रत्ना साहू, नेहा साहू, चंदा साहू, कन्हैया साहू, सीमा साहू, लोचन साहू, अभय साहू, रघुवर साहू, ओरीलाल साहू, लीलाधर साहू, तिलक साहू, कृष्णा साहू, कुमार साहू युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष, आशिष साहू कार्यकारी अध्यक्ष तहसील युवा प्रकोष्ठ, निकुंज शर्मा, पुरूषोत्तम पटैल, दिनेश पटेल, अर्जुन डनसेना, आनंद शर्मा, आनंद अग्रवाल, संजयशर्मा,सोनू अग्रवाल,टिकेश डनसेना, सौरभ अग्रवाल, शिवम कंकरवाल, शुभम कंकरवाल, गोपालगिरी, मनीषशर्मा(मोनू), राहुल अग्रवाल, राजू बिहारी,अंकित सोनी साहू समाज के जिला, तहसील व परिक्षेत्र, ग्रामीण के अन्य सभी पदाधिकारीगण व स्वजातिय बंधुओं व उस क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रही।




अन्य सम्बंधित खबरें