news-details

07 चोरियों को अंजाम देने वाला शातिर चोर आया कानून के शिकंजे में… आरोपी से 02 म्यूजिक सिस्टम, गैस सिलेंडर, जैक व औजारों की जप्ती…..

रायगढ़ । नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल (भापुसे) द्वारा दिनांक 13/11/2021 को अपने कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे शातिर आरोपी शनि वैष्णव को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई है । सीएसपी श्री पटेल ने बताए कि आरोपी काफी समय से सक्रिय था । पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दिये गये निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस की सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी के माल बरामदगी में सफलता हाथ लगी है । आरोपी को कोतवाली एवं चौकी जूटमिल के कुल 07 नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

सीएसपी रायगढ़ बताये कि एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर सभी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं में शीघ्र माल मुलजिम की पतासाजी के निर्देश दिए गए हैं । इन निर्देशों पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर कई स्थानों पर थाना के जवानों को तैनात कर चोरी की पतासाजी कराई जा रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 13/11/2021 के सुबह लगभग 9:00 बजे थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 1299/2021 धारा 457, 380 IPC में चोरी गए माल मशरूका की पतासाजी दौरान स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि शनि वैष्णव पिता हरेश वैष्णव उम्र 21 वर्ष निवासी तेंदूडिपा चौकी जूटमिल पिछले कुछ दिनों से काफी पैसे खर्च कर रहा है और अक्सर कुछ ना कुछ सामान बंद थैले, बोरी में लेकर घर आ रहा है ।

मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मनीष नागर हमराह आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक एवं पुष्पेंद्र जाटवर के साथ मुखबीर के बताएं स्थान की घेराबंदी कर आरोपी को भनक लगने से पहले धर दबोचे जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर कोतवाली एवं जूटमिल क्षेत्र में 07 चोरियां करना कबूल किया है । आरोपी शनि वैष्णव की निशानदेही पर गैस सिलेंडर, जैक , हथोड़ा, 2 म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान जप्त किया गया है । आरोपी द्वारा चोरी में मिले नगदी रकम को खर्च करना बताया गया है । आरोपी को नकबजनी के इन मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है-

1-अप.क्र. 790/2021 धारा 457,380 IPC मशरूका ₹60,000
2-अप.क्र. 1158/2021 धारा 457,380 IPC दो सिलेंडर कीमती ₹28,000
3-अप.क्र. 1159/2021 धारा 457,380 IPC गैस सिलेंडर कीमती ₹14000
4-अप.क्र. 1299/2021 धारा 457,380 IPC फल, सब्जी दुकान में चोरी ₹7,600
5-अप.क्र. 1392/2021 धारा 457,380 IPC जैक हथौड़ा कीमती ₹35,000
6-अप.क्र. 1584/2021 धारा 427,379 IPC म्यूजिक सिस्टम कीमती ₹5000
7-अप.क्र. 1585/2021 धारा 427,379 IPC म्यूजिक सिस्टम कीमती ₹15000




अन्य सम्बंधित खबरें