news-details

छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों के चिटफंड निवेशकों को शीघ्र राशि वापस दिलाई जाए:- युमेन्द्र कश्यप

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में सुबह 11 बजे राजनांदगांव जिले के चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को 2 करोड़ 46 लाख की राशि वापस किये। युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप नें राजनांदगांव जिला की तरह छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों में भी चिटफंड निवेशकों को राशि वापस दिलाने की मांग करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि- छत्तीसगढ़ में एक अनुमानित आंकड़े के मुताबिक करीब 25 लाख लोगों ने चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए रकम की वापसी के लिए आवेदन किया है। जिला एसपी और कलेक्टर कार्यालय के जरिए यह आवेदन किया गया है।

 छत्तीसगढ़ में आवेदन करने वालों में 5 हजार से 50 लाख तक के निवेश वाले लोग हैं। इन आवेदनों में 110 से ज्यादा चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगने की बात सामने आई है। जिनकी संपत्ति के संबंध में प्रशासन के पास कोई जानकारी ही नहीं है। ऐसे चिटफंड कंपनियों के संपत्तियों को नीलामी कर प्रदेश के बाकी जिलों के निवेशकों के द्वारा किए गए आवेदनों के आधार पर तहसील में निवेशकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर, जमा की गई राशि, कंपनी का नाम, जमा करने की तारीख व मैच्योरिटी के आधार पर रकम वापसी की कार्यवाही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य सरकार द्वारा तत्काल किया जाना चाहिए।




अन्य सम्बंधित खबरें