
बसना : बड़े साजापाली में अवैध धान परिवहन के मामले में हुई कार्यवाही, अपने रिश्तेदार के मार्फत से था धान बेचने के फिराक में.
हेमंत वैष्णव. बसना ब्लॉक में अन्य जिलों और राज्यों से अवैध धान आने का सिलसिला जारी हो चुका है. इसके पहले मंडी और खाद विभाग ने ओड़िशा से अवैध धान लाते हुए पकड़ा था और आज बड़े साजापाली में एक पिकअप वाहन में अवैध धान लाते पकड़ा गया है.
बता दें कि बसना ब्लॉक में ज्यादातर ओड़िशा, जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार से अवैध धान का परिवहन जोरो पर होता है. बाहर जिलों और ओड़िशा से अवैध धान के जांच के लिए जांच नाका भी शासन प्रशासन द्वारा लगाया जाता है. इसके बावजूद धान का अवैध परिवहन करने वाले कोचिया और दलाल मार्ग निकाल ही लेते है.
इसी तरह ग्राम बड़े साजापाली में पिकअप क्रमांक CG 11 AB 0265 पर वाहन चालक खेमराज साहू पिता छोटे लाल साहू उम्र 20 वर्ष ग्राम धमनी जिला जांजगीर चांपा द्वारा धान लाया जा रहा था. जिसपर भंवरपुर पुलिस ने कार्यवाही किया है.
भंवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि 1 दिसम्बर से धान खरीदी चालू है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अंतर राज्य एवं जिला से महासमुंद जिले में अवैध धान परिवहन कर धान विक्रय केंद्र में बिक्री हेतु लाने पर कार्यवाही करने का निर्देश मिला था.
चौकी प्रभारी तिवारी ने बताया कि बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बड़े साजापाली में अवैध धान परिवहन के मामले में जांजगीर चांपा के 20 वर्षीय युवक को एक पिकअप के साथ धान का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया है. जिसे पूछने पर ग्राम सलखंड धान विक्रय केंद्र में अपने रिश्तेदार के मार्फत से बिक्री हेतु लाना बताया गया है. तथा धान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर मंडी सचिव भंवरपुर को धारा 102 जा. फौ .की कार्यवाही कर सुपुर्द किया गया है.