news-details

रायगढ़ : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पारस स्वयं सेवी संस्था द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के बारे में बच्चों को जानकारी देकर किया जा रहा जागरूक

रायगढ़ : तमनार ब्लाक में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पारस स्वयं सेवी संस्था द्वारा फील्ड कोर्डिनेटर राजेश चौहान एवं उनके साथियों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के बारे बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

तमनार ब्लाक के फिल्ड कोर्डिनेटर राजेश चौहान एवं उनके साथियों द्वारा तमनार ब्लाक के हर ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला स्कूल में जाकर बच्चों को शिक्षा के माध्यम से कहानी एवं पुस्तकालय के बारे में चर्चा कर बच्चों को कोविड -19 टीकाकरण के नियम को पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कोविड-19 के टीकाकरण महाभियान को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पारस स्वयं सेवी संस्था के अन्तर्गत (करबो मिलके जतन) द्वारा जोरों शोरों से चलाया जा रहा है। क्योंकि फिर से कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॎॉन आने से रोकने के लिए पूरे रायगढ़ जिले में कोविड-19 टीकाकरण को घर -घर जाकर कोविड-19 के टीके को सर्वे किया जा रहा है। हमें इस महामारी फैलने वाली बढ़ते ओमिक्रान को रोकना है। इसको हम तभी रोक सकते हैं। जब तक हम सब कोविड-19 के हर नियम को पालन करें। ताकि हम इस बढ़ते महामारी से (दुनिया) एंव मानव जाति को बचा सकें। हमारा लक्ष्य है कि हम इस बढ़ते महामारी को फैलने से टीकाकरण के माध्यम से रोक सकें। कोविड-19 के नियम है एवं कोरोना महामारी का समाधान :-

(1).दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।

(2).घर से बाहर निकलते समय और काम के दौरान मुंह और नाक को मास्क , गमछे या साफ कपड़े से ढ़ककर रखें।

(3).बार - बार साबुन से हाथ धोएं -20 सेकेंड तक

(4).सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें

(5).अपनी आंख नाक या मुंह को ना छूऐं




अन्य सम्बंधित खबरें