news-details

बसना : महाविद्यालय के छात्रों ने कोविड संक्रमण से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान.

बसना महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों द्वारा कोविड संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमे छात्रों ने अपने गोद ग्राम जाकर डोर टू डोर सर्वे किया और टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली.

यह अभियान महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा अग्रवाल के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी एन के प्रधान जी के मार्गदर्शन में स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दल नायक प्रमीत साहू के नेतृत्व में रा से यो / ब्लू बिग्रेड इकाई द्वारा गोद ग्राम बीटांगीपाली में नारा लेखन,नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली निकाला गया जिसमे स्वयंसेवकों द्वारा कोविड संक्रमण के बचाव हेतु टीकाकरण, मास्क के प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाने हेतु नारा लेखन, पोषण आहार टीकाकरण के संबंध में डोर टू डोर सर्वे किया गया, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना जागरूकता, शिक्षा के महत्व को उजागर कर,पोषण आहार के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया.


उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी अश्विनी साहू, दल नायक- प्रमीत कुमार साहू, उप-दल नायक-किशन श्याम, राजीव बारीक, अनिल, मन्नू, गजेंद्र, ओमकार, दुलामणी डडसेना, प्रभात सिदार, रूपानंद एवं रा से यो के स्वयंसेवक उपस्थित रहे.





अन्य सम्बंधित खबरें